कमलनाथ को हटा जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस को सबसे तगड़ा झटका

इन्दौर । दल बदल के झटकों पर झटके झेल रही कांग्रेस को मध्यप्रदेश में उस वक्त सबसे जोरदार झटका लगा जब देश के नम्बर वन कहे जाने वाले शहर इन्दौर से उसके अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी की ओर से दाखिल अपना नामांकन वापस ले लिया। कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को यह सबसे तगड़ा झटका लगा है। अभी तक तो कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता टिकट या पद नहीं मिलने के चलते अथवा पार्टी की नीति से नाराज़ हो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे थे परन्तु अब टिकट मिलने और नामांकन दाखिल किए जाने के बाद इन्दौर जैसी प्रतिष्ठापूर्ण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम वापस लेना आम अवाम के साथ खुद कांग्रेस को भी हैरान करने वाला है। अक्षय कांति बम ने सोमवार को सुबह भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर नामांकन वापस ले लिया। कलेक्टर कार्यालय में नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां मौजूद केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अब उनके भाजपा ज्वाइन करने की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *