– महिलाओं से संवाद में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा – 7 मई को घरों से निकले और विकास का बटन दबाएं

– केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में लगातार चुनाव प्रचार जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी लगातार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही है और क्षेत्र के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं। रविवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पचावली गांव में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने महिलाओं से संवाद किया। इस मौके पर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में और अधिक विकास के लिए आने वाली 7 मई को मतदान वाले दिन आपको विकास का बटन दबाना है यानि कि उनके पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों को मजबूत करना है और उनके लिए वोट डालना है। आपको उनके पति के हाथों को मजबूत करना है। कमल के फूल पर वोट डालना है।

मैं इस क्षेत्र की बहू और बिटिया के रूप में आई हूं-

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र के साथ हमारे पारिवारिक संबंध हैं। मैं भी क्षेत्र की इस बहू और बिटिया के रूप में हूं। हम नेता के रूप में आपके पास नहीं आए हैं परिवार की बेटी और बहू के रूप में आए हैं। आप सब विकास के साथ जुड़ें और मेरे पति के हाथों को मजबूत कीजिए। एक-एक वोट कीमती है इसलिए सभी लोग 7 मई को अपने घरों से निकले। खासकर महिलाएं अपने घरों से निकलकर के मेरे पति के हाथों को मजबूत करते हुए विकास पर अपना बटन दबाएं। विकास के बटन का नाम कमल का फूल है। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने इस मौके पर गांव में महिलाओं से सीधा संवाद किया उनसे बातचीत की कई महिलाओं ने उन्हें गले लगाया। इस मौके पर कुछ महिलाओं ने अपनी समस्याएं बताई जिन्हें श्री प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने अपने हाथों से लिखा और आने वाले दिनों में उनकी समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया।

नए स्कूल बने, अस्पताल बने, सड़कों का जाल बिछा-

इस मौके पर महिलाओं से संवाद करते हुए प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि पहले इस क्षेत्र में सड़कें नहीं थी लेकिन उनके पति के प्रयासों से क्षेत्र में नए स्कूल बने, अस्पताल बने, सड़कों का जाल चारों ओर बिछ गया है आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि 7 मई को हमें अपने घरों के सारे काम छोड़ना है और घरों से निकलना है विकास का साथ देना है।

मेरे पति के हाथों को मजबूत कीजिए-

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने इस मौके पर महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि जब आप मेरे पति के हाथों को मजबूत करेंगे तो इस क्षेत्र और तेज गति से विकास के काम होंगे। जिसका आने वाली पीढियां को लाभ मिलेगा इसलिए हमें भविष्य की चिंता करनी है। आने वाले 20 वर्ष में किस तरह से विकास की नई रूपरेखा रखनी है इसके लिए आप हमारे हाथों को मजबूत कीजिए। मेरे पति इस क्षेत्र में नए स्कूल, नए अस्पताल, सड़क लाने का काम तो कर ही रहे हैं, कई नई ट्रेनों को भी शिवपुरी जिला मुख्यालय से जोड़ा गया है। इसके अलावा आने वाले समय में नया हवाई अड्डा भी बनेगा इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है। इस तरह के प्लान के साथ मेरे पति इस क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इसलिए हमें भविष्य में किस तरह से और विकास करना है इसको ध्यान में रखते हुए हमारा हाथों को मजबूत कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *