13 से कम और 70 से अधिक उम्र वाले नहीं कर सकेंगे यात्रा
नई दिल्ली। 29 जून से शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं। अमरनाथ यात्रा का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन लगभग डेढ़ लाख के करीब शिव भक्तों ने अपना पंजीकरण कराया है। पूरे भारत में इसके लिए 540 बैंक शाखाओं में ऑफलाइन पंजीकरण प्रकिया चल रही है। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को विश्राम होगा।
श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा की वेबसाइट पर मौजूद बैंक शाखाओं के माध्यम से 150 रुपए प्रति व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस देकर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यात्रा पर जाने वाले यात्री अपनी और साथियों की फोटो, यात्रा पंजीकरण की 250 रुपए प्रति यात्री फीस, ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल सहित बैंक में जमा करें। रजिस्ट्रेशन के लिए पोस्टल चार्जेस एक से लेकर पांच श्रद्धालुओं के लिए 50 रुपए, 6 से लेकर 10 तक भक्तों के लिए 100 रुपए, 11 से 15 तक के लिए 150 रुपए, 16 से 20 तक के लिए 200 रुपए, 21 से 25 के लिए 250 रुपए और 26 से 30 के लिए 300 रुपए होंगे।
अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण फीस व पोस्टल चार्ज श्री अमरनाथ जी श्राइन के मुख्य अकाउंट अधिकारी के नाम भेजें। अमरनाथ यात्रा के चाहवान बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त 8 अप्रैल के बाद का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही वैध माना जाएगा। 13 से कम और 70 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में शामिल नहीं हो सकते। जो महिलाएं 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती हैं, वह भी अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सकती।