खरगोन एवं सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के समर्थन एवं सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में बड़तुमा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इकोनॉमिक सर्वे कराने की बात कही है। कांग्रेस इकोनॉमिक सर्वे कराकर गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का धन छीनना चाहती है। कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने 1974 में सीलिंग एक्ट लाकर किसानों की जमीन छीनने का काम भी किया था। घमंडिया गठबंधन के नेताओं को अपने-अपने परिजनों की चिंता है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को देश के 140 करोड़ लोगों की चिंता है। देश को मान-सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस देश के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों सहित हम सबका मेहनत से कमाया हुआ धन छीनना चाहती है। यह लोकतंत्र में कभी नहीं हो सकता। वर्ष 2013 से पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी और उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी यह बोला था कि इस देश पर पहला हक मुसलमानों का है। कितना दुर्भाग्य है कि कांग्रेस हमेशा से हिन्दू-मुसलमानों के बीच में फूट डालकर शासन करती रही। घमंडिया गठबंधन के लोग पानी पी-पीकर रोज एकमात्र व्यक्ति को गाली देते हैं। उन्हें कोई और नहीं मिलता। सोनिया गांधी इसलिए गाली देती हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दे रहे हैं, लालू यादव इसलिए गाली दे रहे हैं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनने दे रहे हैं, ममता बनर्जी इसलिए गाली देती हैं कि उनके भतीजे को आगे नहीं आने दे रहे हैं। यह सभी अपने – अपने खानदान को आगे बढ़ाने के लिए निकले हैं। इन्हें देश की चिंता नहीं है। देश और देश के 140 करोड़ लोगों की चिंता करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी कर रहे हैं। वे भारत को मान-सम्मान दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

भाजपा हर वर्ग के लोगों से प्रेम करती है

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा हर वर्ग के लोगों से प्रेम करती है। हम गरीबों, आदिवासियों, मुसलमानों सभी से प्रेम करते हैं, तभी तो देश के सर्वोच्च पदों पर इन्हें बैठाते हैं। यह काम कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कभी किसी आदिवासी को, किसी मुसलमान को देश का राष्ट्रपति नहीं बनाया। हम गरीबों से प्रेम करते हैं, इसलिए गरीब घर से निकले हुए व्यक्ति यहां पर प्रधानमंत्री बनते हैं, मुख्यमंत्री बनते हैं। यह काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। कांग्रेस के लोग तो एक-दूसरे को आपस में लड़ाते रहते हैं और इसी आधार पर उनकी राजनीति चलती है। यह काम वे वर्षों से करते आ रहे हैं। देश की आजादी के बाद से ही उनकी मानसिकता इस तरह की रही है। जब देश आजाद हुआ तो सबसे पहले हिन्दुस्तान-पाकिस्तान का बंटवारा करवा दिया और फिर हिन्दू-मुसलमानों के बीच में फूट डालकर शासन करते रहे।

टंट्या मामा को भाजपा ने दिलाया सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि निमाड़ की धरती हमेशा से वीरों की धरती रही है। टंट्या मामा जैसे महान योद्धा, जिन्होंने अंग्रेजों के दांत भी खट्टे कर दिए थे। टंट्या मामा ने आदिवासी, गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन कांग्रेस ने कभी उनका सम्मान नहीं किया। इतने वर्षों तक देश-प्रदेश में शासन किया, लेकिन कांग्र्रेस ने टंट्या मामा को उनका सम्मान नहीं दिलाया। टंट्या मामा, रानी अवंती बाई लोधी इन सभी ने अपना जीवन भारत की प्रगति और आजादी के लिए खफा दिया, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस ने इनके लिए कभी कुछ नहीं किया। अब भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उनको सम्मान दिला रहे हैं। हर वर्ष उनकी जयंती मनाई जा रही है। यह सिर्फ टंट्या मामा ही नहीं, बल्कि संपूर्ण आदिवासी वर्ग का सम्मान है।

गर्मी के साथ ही चुनाव का ताप भी बढ़ रहा है

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सूर्य देवता के साथ ही चुनाव का भी ताप बढ़ता जा रहा है। चुनाव मैदान में आमने-सामने की सेनाएं सजग हैं। इस बार का चुनाव कांग्रेस को पापों की सजा देने का चुनाव है। जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बुआ से कहा था कि बुआजी ये बात तो सही है कि शिशुपाल गलती करेगा और मेरे हाथों से मरना पड़ेगा, लेकिन जब 100 गलतियां पूरी हो जाएगी तो मुझसे मत बोलना। जैसे ही 100 गलती हो गई भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली पर सुदर्शन चक्र धारण किया और शिशुपाल की गर्दन काट दी। अब इतनी ही गलतियां कांग्रेस भी अब तक कर चुकी है। इसलिए इस बार सभी अपनी उंगली उठाकर वोट रूपी सुदर्शन चक्र से कांग्रेस को भी अपने पापों की सजा दो। इस बार भारत माता की सच्ची सेवा करने का चुनाव है।

हनुमानजी के बिना रामराज्य अधूरा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हनुमानजी के बिना रामराज्य अधूरा है। जब से हनुमान जी और राम जी का मिलन हुआ तो भगवान राम का भी जीवन बदल गया। इस जीवन को सार्थक करने का हनुमान जी ने जो आदर्श दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। वह आज भी हमें प्रेरणा देता है। हनुमान जी समुद्र लांघ कर गए तो माता सीताजी का पता भी लेकर आए और घमंडी रावण की लंका को भी जलाकर आए। इस बार हमारे बीच भी घमंडिया गठबंधन है और हमारे बीच हनुमान भक्त सरकार बनाने के लिए आप सबका आशीर्वाद लेने आए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 142 करोड लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं। सच्चे अर्थों में वे इस लोकतंत्र की लड़ाई के लिए लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *