– 4 वर्ष पहले आया था भूकंप
जगदलपुर । बस्तर और ओडिशा के कुछ इलाकाें में 2-2 सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी पर दर्ज जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। भूकंप का केंद्र जगदलपुर से 42 किमी दूर दरभा के आसपास और 10 किमी की गहराई पर था। झटके सुकमा, छिंदगढ़, दरभा, तोकापाल समेत ओडिशा के मलकानगिरी और जगदलपुर के आसपास के क्षेत्राेें महसूस किए गए। सुकमा में झटकाें के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए। हालांकि भूकंप में इसमें जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।