गाँव-गाँव, लोगों को अपने साथ लेकर चल रही पैदल

मूँगावली: गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी, प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, प्रतिदिन नुक्कड़ सभाओं एवं दूसरे टू डोर जनसंपर्क में जुटी हुई है। आज वे मूँगावली विधानसभा के कई ग्रामों में जनसंपर्क कर रही है।

कहा मैं यहाँ की बहू हूँ, और ये पारिवारिक रिश्ता मज़बूत करना है। सिंधिया जी आपकी तरह रोज़ दाल रोटी पसंद करते हैं, हम एक जैसे हैं, एक ही परिवार है। वोट जात-पात के आधार पर नहीं, विकास के लिए, भविष्य के लिए करना चाहिए।

उन्होंने पिछले कई दशकों से सिंधिया परिवार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में याद दिलाया। उन्होंने कहा कई पुराने बांध, अस्पताल, स्कूल एवं कई सड़कें बनवाने का काम किया। चन्देरी की साड़ियाँ विलायत तक पहुँच रही है।

प्रधानमंत्री मोदी जी तक मूँगावली की आवाज़ केवल सिंधिया जी के माध्यम से ही पहुँच सकती है। जो आपके बीच हर मुश्किल में पहुँचता है वही जनता की आवाज़ बन सकता है। कहा, विकास का हाथ मत छोड़ना अब पीछे नहीं मुड़ना है, अब आगे बढ़ना है।

सभी नुक्कड़ सभाओं में गाँव के लोगों को स्वयं घरों से बुलाकर क़ाफ़िला बनाते चल रही है प्रियदर्शनी राजे सिंधिया। आज उन्होंने हलनपुर, चकेरी, नैनोन, गरेठी, देरसा, खेरीबड़ी, सिहोरा एवं अशोकनगर में नुक्कड़ सभाएँ की। 5 मई तक 134 गाँवों में दौरा करने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *