अयोध्या : साल 2024 के पहले ही महीने में राम भक्तों की सबसे बड़ी इच्छा पूरी हुई और उनके आराध्या प्रभु श्रीराम अपने घर लौट आए। जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम भक्तों के आने का तांता लगा हुआ है। इन भक्तों में केवल उत्तर प्रदेश के लोग ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं हाल ही में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अभी तक लगभग 1.5 करोड़ लोग राम लला के दर्शन के लिए भव्य मंदिर में आ चुके हैं। वहीं हर दिन अब 1 लाख तक भक्त राम लला के दर्शन करने आ रहे हैं।
1.5 करोड़ से अधिक भक्त पहुंचे अयोध्या
साथ ही उन्होंने बताया कि ‘हर दिन, एक लाख से अधिक लोग मंदिर में ‘दर्शन’ के लिए आ रहे हैं। 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के बाद से, लगभग 1.5 करोड़ लोग राम लला के ‘दर्शन’ के लिए आ चुके हैं।’ गौर करने वाली बात ये है कि आज यानि 22 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा हुए पूरे तीन महीने हो गए हैं। अभी मंदिर का केवल ग्राउंड फ्लोर ही पूरा हुआ है जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, पहले फ्लोर का काम चल रहा है। मंदिर के चारों ओर 14 फीट चौड़ी सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। इस दीवार को मंदिर का ‘परकोटा’ कहा जाता है।