कहा – भ्रष्टाचार चैंपियन हैं प्रधानमंत्री
बिलासपुर । बिलासपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बात की। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री केवल राहुल गांधी से डरते हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर बैलेट पेपर से चुनाव हो जाएं, तो मोदीजी को झोला पकडक़र जाना पड़ेगा।
सुप्रिया श्रीनेत ने इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर भी पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अभी भाजपा सरकार में ‘चंदा दो, धंधा लो’ का दौर चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं और भाजपा वॉशिंग मशीन चला रही है। उन्होंने कहा कि दही-आटे जैसी चीज पर भी जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया है। श्रीनेत ने कहा कि बिलासपुर न्यायधानी और संस्कारधानी दोनों है। यहां 7 बार भाजपा के सांसद रहे, बावजूद इसके जोन की 6,700 ट्रेनें रद्द की गईं।
-बिलासपुर है संघर्षों का शहर
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिलासपुर संघर्षों का शहर रहा है। यहां के लोगों ने संघर्ष कर रेलवे जोन हासिल किया। इसके बावजूद अंचल के लोगों को अपेक्षा के मुताबिक रेल सुविधाएं नहीं मिलीं। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जोन अडानी और अंबानी के कोयला ढोने वाला जोन बनकर रह गया है।
-इस बार सरकार बदल दें
सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि बिलासपुर जोन और एनटीपीसी होने के बावजूद यहां के लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि रोटी बनाने के लिए भी उसे दूसरी तरफ पलटना पड़ता है, इसलिए बिलासपुर के विकास के लिए इस बार भाजपा का तख्ता पलटकर कांग्रेस को लाने की जरूरत है।
-भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी
एक सवाल के जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने और भ्रांतियां फैलाने में माहिर है। नक्सली मूवमेंट के बारे उनके बयान को तोड़-मरोडक़र व्हाट्सऐप पर चलाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी और झूठ बोलने की फैक्ट्री है। -मोदी ने अपने मित्रों का कर्ज माफ किया कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अपने मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया। उनके लिए गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी कोई मुद्दा नहीं है। मणिपुर जैसे मसले से वह भागते हैं।
राहुल हवाहवाई बात नहीं करते
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विषय में पूछे एक सवाल के जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मेरे नेता हवाहवाई बात नहीं करते। मेरे नेता को लगा कि न्याय होना चाहिए, इसलिए उन्होंने मणिपुर से मुंबई तक पैदल यात्रा की। प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने की फुर्सत नहीं है, आज भी मणिपुर में लोग राहत कैंपों में रहने के लिए मजबूर हैं।