– गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क सहित लोगों से कर रहे हैं मुलाकात
– भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं सुरेश पचौरी
शिवपुरी। मप्र की राजनीति में बीते दिनों कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी अब स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने मप्र के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में भी सक्रिय होकर भाजपा का प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी अपने पुराने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी पूरी सक्रियता के साथ प्रचार कर रहे हैं।
गुना-शिवपुरी में सुरेश पचौरी अपने पुराने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए वोट मांग रहे हैं। खासकर शिवपुरी जिले में वह लगातार सक्रिय बने हुए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी लोगों से कह रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज आया। इसके अलावा सतनवाड़ा में एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, आरजीवी विश्वविद्यालय का कॉलेज खुला, ग्वालियर-गुना फोरलेन की मंजूरी सहित शिवपुरी में चारों ओर सड़कों का विकास कार्य का जिक्र भी वह अपने जनसंपर्क के दौरान कर रहे हैं।
ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में शामिल हुए और सभी समाजों से मिल रहे
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में सक्रिय होकर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। वह ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में बीते दिनों शामिल हुए। इस दौरान सभी समाज बंधुओ से उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को वोट करने की अपील की। इसके अलावा भी विभिन्न समाजों के बंधुओं, सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य लोगों के घरों पर भी जाकर शिवपुरी में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए सुरेश पचौरी ने श्री सिंधिया के लिए वोट मांगे। अपने जनसंपर्क के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने यह संसदीय क्षेत्र इसी तरह से विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे उसमें सहयोग करने की अपील सभी लोगों से की। इसके अलावा गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जब 16 अप्रैल को नामांकन पत्र भरा गया तो उस दौरान भी सुरेश पचौरी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद रहे।
भाजपा के स्टार प्रचारक हैं सुरेश पचौरी
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने 16 अप्रैल को गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के शिवपुरी में पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क किया। शिवपुरी व अशोकनगर जिले में जनसंपर्क करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की। गौरतलब है कि सुरेश पचौरी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। इस साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं में पचौरी ही इकलौते ऐसे नेता है, जो भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।