– एलन मस्क ने यूज़र्स से पैसा वसूलने का निकाला नया तरीका
नई दिल्ली । एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद प्लैटफॉर्म पर कई बदलाव किए। एलन मस्क ने इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था, साथ ही यूआई और ब्लू टिक को लेकर भी कई बदलाव किए। अब एलन मस्क ने फिर एक्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बयान में कहा गया है कि ​​एक्स जल्द अपने नए यूज़र्स से फीस लेना शुरू करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने कहा है कि एक्स से जुड़ने वाले नए यूज़र्स को ट्वीट को लाइक करने, पोस्ट करने, रिप्लाई करने और यहां तक ​​कि बुकमार्क करने के लिए ‘छोटा’ शुल्क देना होगा। अब तक एक्स प्लेटफॉर्म यूज़र्स मुफ़्त में इस्तेमाल कर रहे थे। रिपोर्ट से पता चलता है कि मस्क ने ये फैसला बॉट से होने वाली दिक्कतों को खत्म करने के लिए किया है। एक्स की वेबसाइट पर बदलाव के बारे में पोस्ट करने वाले एक एक्स अकाउंट यूज़र के जवाब में, मस्क ने कहा कि नए अकाउंट पर एक छोटा सा शुल्क वसूलना ‘बॉट्स के हमले’ को रोकने का एकमात्र तरीका था। कैप्चा जैसे टूल का जिक्र करते हुए एलन मस्क ने कहा कि मौजूदा एआई क्या आप एक बॉट हैं को आसानी से पास कर सकते हैं। दूसरे यूज़र्स को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि नए अकाउंट क्रिएट करने के तीन महीने बाद बिना शुल्क चुकाए पोस्ट किए जा सकेंगे। फिलहाल इस बारे में भी कोई डिटेल नहीं मिली है कि ये पॉलिसी कब लागू होगी और नए यूज़र्स को कितना शुल्क देना पड़ेगा। बता दें कि हाल ही में एक्स कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था जो ज्यादातर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने के लिए थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 खातों को भी हटा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *