जहां दूसरों की उम्मीदें खत्म वहां से मोदी की गारंटी शुरू

पिपरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के पिपरिया नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी गर्जना की और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वहां से शुरु होती है, जहां से दूसरों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया नगर पहुंचे और यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां बतलाते चलें कि पिछले एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी का यह तीसरा मध्य प्रदेश दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी ने बीते रविवार संस्कारधानी जबलपुर में एक रोड शो कर चुनाव प्रचार किया था। यहां पिपरिया में पीएम मोदी ने मंच पर नर्मदा मैया की जय के साथ ही अपना संबोधन शुरू किया। जनसभा के दौरान मंच पर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्‍याशी विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे। सभा में पीएम मोदी ने कहा कि आप इंडिया गठबंधन की स्थिति को देखिये। वो यह भी तय नहीं कर पा रहे कि घोषणापत्र एक जिम्मेवारी होती है, देश की जनता के लिए प्रतिबद्धता होती है। उनकी सरकार क्या करना चाहती है, कैसे करना चाहती है, यह भी उनकी बातों में कहीं दृष्टव्य नहीं होता है। उन्होंने कहा कि उनके घोषणापत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे हैं। उनके एक साथी का घोषणापत्र तो यह भी कहता है कि देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे। कोई देश ऐसा सोच भी सकता है क्या?… जैसी इनकी घातक सोच, वैसा ही उनका धातक घोषणापत्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के रूप में आप सभी के सामने है। गांव हो या शहर, सरकार हर गरीब के पक्के घर का सपना पूरा करेगी। यह मोदी की गारंटी है। होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिपरिया नगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मप्र ने पूरे देश को चौंकाया था। होशंगाबाद से जो लहर उठी, वो पूरे देश में फैली थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस और गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस का शाही परिवार तो धमकी दे रहा कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी। उन्होंने कहा कि बस देश को डराओ, घबराओ और आग फैलाओ। इसके आगे उन्होंने कहा कि आज देश में आग नहीं लगी है, यह जलन उनके दिलो-दिमाग में ऐसे भर गई है कि वह उनको अंदर ही अंदर जला रही है। उन्होंने कहहा कि ये लोग 2014 में भी बोल रहे थे, लेकिन कभी आग लगी क्या? ये 2019 में भी बोलते थे, क्या कभी आग लगी? ये राम मंदिर के लिए भी बोल रहे थे, कभी आग लगी क्या? पीएम मोदी ने कहा कि आग देश में नहीं बल्कि उनके दिलों में लगी है। यह जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वो उनको अंदर से जलाती जा रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *