ग्वालियर : ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर एक बाइक के अंदर अचानक से एक चुहिया घुस गई। तमाम प्रयासों के बाद भी जब चुहिया बाहर नहीं निकली तो वाहन मालिक को चिंता हुई। उन्होंने नन्हीं चुहिया का रेस्क्यू करने की ठान ली।

किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, फिर वह इंसान हो या कोई जानवर. आत्मा सबकी एक जैसी ही होती है इसलिए जान बचाने का पुण्य भी बराबर ही मिलता है. यही वजह है कि जब एक बाइक सवार ने एक नन्ही-सी चुहिया की जान खतरे में देखी, तो उसने अपनी बाइक का पुर्जा-पुर्जा तक खोलकर रख दिया और चुहिया की जान बचा ली.

जी हां, अभी तक आपने कई रेस्क्यू ऑपरेशन देखे होंगे जिनमें इंसानों से लेकर जानवरों तक की जान बचाने का काम किया गया हो, लेकिन आज हम आपको एक नन्ही चुहिया के रेस्क्यू की कहानी बताने जा रहे हैं. यह पूरा घटनाक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. शहर के फूलबाग चौराहे पर खड़ी एक बाइक में एक नन्ही चुहिया घुस गई।

बाइक मलिक विक्रम प्रजापति को जब एहसास हुआ कि बाइक के अंदर कोई घुस गया है, तो उन्होंने इस पर बारीकी से निगाह डाली. तब उन्हें बाइक के अंदर फंसी हुई नन्ही चुहिया दिखाई दी. विक्रम ने सोचा कि अगर वे ऐसे में बाइक चलाएंगे तो चुहिया बाइक के किसी पार्ट में फंसकर मर भी सकती है, इसलिए विक्रम ने चुहिया की जान बचाने का निर्णय लिया और फिर रेस्क्यू शुरू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *