रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में धमाका और गोलीबारी हुई है। शुक्रवार को हुए हमले में 60 लोग मारे गए और 145 से अधिक घायल हो गए। कुछ बंदूकधारी मॉस्को के किनारे कॉन्सर्ट हॉल में घुस गए और लोगों पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दीं। इस हमले के बाद कॉन्सर्ट हॉल की छत ढह गई।
रूसी समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावरों ने विस्फोटक भी फेंके। इसके बाद क्रोकस सिटी हॉल में भीषण आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नजर आ रहा है कि इमारत के ऊपर काले धुएं का गुबार उठ रहा है। यह हमला उस समय हुआ जब हॉल में कॉन्सर्ट के कार्यक्रम के लिए भीड़ जमा हुई थी। इसमें 7000 से ज्यादा लोग बैठ सकते थे। सुरक्षा बलों की वर्दी में कम से कम पांच बंदूकधारी कॉन्सर्ट हॉल में घुस आए और भीतर मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी।