भाजपा आईटी सेल पर चुराने का आरोप

मैनपुरी । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक कवि ने मुख्य निवार्चन आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से भाजपा के अबकी बार, 400 पार नारे पर विवाद खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि ये नारा उनकी 2019 में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक कविता से चोरी किया गया है। उन्होंने इस नारे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मामला भोगांव थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव का है। गांव निवासी कवि अबध बिहारी मिश्रा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत भेजी है। कहा कि 2019 में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक कविता पोस्ट की थी। इस कविता में उन्होंने लिखा था, बिना बताए करते हो, मोदी गड़बड़ हर बार, लेकिन हम गड़बड़ नहीं करेंगे अबकी बार, 370 और 35 मिलकर 405 हुए, हां हुए तो फिर यार, 2024 की संसद में होगी संख्या 400 पार। पोस्ट की प्रति भी संलग्न की उनका कहना है कि इसी कविता से भाजपा के आईटी सेल ने 400 पार का नारा चुराया है। अब इसे भाजपा और प्रधानमंत्री लगातार दोहरा रहे हैं। उन्होंने इस नारे पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। शिकायत के साथ ही उन्होंने पांच अगस्त 2019 को फेसबुक अकाउंट से की गई पोस्ट की प्रति भी संलग्न की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *