विरोधियों पर तंज, कुछ लोगों को बार-बार लांच करना पड़ता
नई दिल्ली । दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप अब एक कल्चर बन चुका है। देश में वर्तमान में सवा लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स हैं, इतना ही नहीं 12 लाख युवा स्टार्टअप्स से जुड़े हैं। उन्होंने कहा हल्के अंदाज में विरोधियों को तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में भी स्टार्टअप करते हैं। कुछ लोगों को बार-बार लांच करना पड़ता है। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व आज देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज अगर ग्लोबल स्टार्टअप स्पेस के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभरा है, तब इसके पीछे एक सोचा समझा विजन रहा है। देश ने स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडियाज को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। शैक्षणिक संस्थानों में इनक्यूबेटर स्थापित करने का अभियान भी चलाया और उसकी बाल वाटिका के रूप में हमने ‘अटल टिंकरिंग लैब’ शुरू की। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, मेडिसिन, ट्रांसपोर्ट, स्पेस और यहां तक कि योग और आयुर्वेद के स्टार्टअप भी शुरू हो चुके हैं। स्पेस के 50 से अधिक सेक्टर्स में भारत के स्टार्टअप्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। पहले से हमारे स्टार्टअप स्पेस शटल लांच करने लगे हैं। भारत की युवा शक्ति का सामर्थ्य आज पूरी दुनिया देख रही है।