सरकार से की अधिसूचना रद्द करने की मांग
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश के नए लोकायुक्त की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- मुझे जानकारी दिए बिना लोकायुक्त नियुक्त किया गया है। जबकि नियम अनुसार नियुक्ति से पहले मुख्य न्यायाधीश और नेता प्रतिपक्ष से परामर्श लेना जरूरी है। यह प्रक्रिया विधिसंगत नहीं है। इसलिए मैंने सरकार को पत्र लिखकर जारी अधिसूचना को निरस्त करने की मांग की है। बता दें, सरकार ने 9 मार्च को नए लोकायुक्त की नियुक्ति की है। रविवार रात 8 बजे जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह का शपथ ग्रहण होगा।