भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रातः 10 बजे केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने दी।
उन्होंने बताया कि संबंधित गांवों में 11 मार्च से 13 मार्च तक जल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती -कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना के 17 जिलों के संभावित 3614 लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।