राज्यपाल पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा उदघाटन समारोह का आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माहेश्वरी व शर्मा, प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मलिमथ एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति आर्या की गरिमामयी मौजूदगी में होगा यह आयोजन

ग्वालियर: ग्वालियर में नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का उदघाटन 10 मार्च को होगा। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के तत्वावधान में इस दिन अपरान्ह 3 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भव्य एवं गरिमामयी उदघाटन समारोह आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी व न्यायमूर्ति  एस. सी. शर्मा, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ एवं उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति रोहित आर्या की गरिमामयी मौजूदगी में उदघाटन समारोह आयोजित होगा।

कलेक्ट्रेट रोड़ स्थित नवीन जिला न्यायालय प्रांगण में आयोजित होने जा रहे उदघाटन समारोह में उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्वालियर पदम चन्द्र गुप्ता, मध्यप्रदेश बार काउंसिल के चेयरमेन प्रेम सिंह भदौरिया व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट पवन पाठक भी शामिल होंगे। साथ ही उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के अधीनस्थ सभी 9 जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहेंगे।

नागरिकों को बेहतर वातावरण एवं सुविधाओं के साथ न्यायिक सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 115 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से 69 हजार 584 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का निर्माण किया गया है। भूतल सहित पाँच मंजिला इस भवन में वास्तु, सांस्कृतिक व स्थापत्य शैलियों को संजोया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *