जकार्ता। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन और चीन के तटरक्षक बलों के बीच हुई भिड़ंत को ‘असुरक्षित करार देकर इस पर चिंता व्यक्त कर कहा कि क्षेत्र में विवाद को बिना किसी खतरे के हल किया जाएगा। अल्बनीज का बयान उस समय में आया है, जब उनके देश की मेजबानी में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) का तीन-दिवसीय शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ। आसियान देशों के नेताओं ने विवादों को धमकियों के बजाय बातचीत के माध्यम से हल करने का आग्रह किया। दरअसल, चीन के तटरक्षक बल के जहाजों ने विवादित दक्षिण चीन सागर के तट पर फिलीपीन के जहाजों को रोका, जिससे मामूली भिड़ंत हो गई। फिलीपीन तटरक्षक बल के प्रवक्ता कोमोडोर जय तैरिएला ने बताया कि चीन के जहाजों ने फिलीपीन के दो जहाजों के खिलाफ खतरनाक गतिविधियों को अंजाम दिया, जिससे फिलीपीन तटरक्षक के एक जहाज और चीनी तटरक्षक बल के एक जहाज के बीच टक्कर हो गयी। इसमें फिलीपीन तटरक्षक बल के चार सदस्य घायल हो गए। फिलीपीन के जहाज को मामूली नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इस संबंध में और जानकारी उपलब्ध नहीं है। लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्साय सिफांडोन के साथ शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने वाले अल्बनीज ने कहा कि झड़प ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद चिंताजनक थी। यह बहुत ही खतरनाक है और इससे आपसी तालमेल खराब होने का जोखिम रहता है, जो बाद में स्थिति को भयावह बना सकता है।’’यह शिखर सम्मेलन आसियान में ऑस्ट्रेलिया के पहले बाहरी भागीदार बनने के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस ऑस्ट्रेलियाई शहर में आयोजित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *