इन्दौर।  सड़क पानी और ड्रेनेज की समस्या से जूझ रही एक कॉलोनी के मेनगेट पर लगा पोस्टर राजनीतिक हलकों में सुर्खियां बटोर रहा है। यह चर्चित पोस्टर इन्दौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र की कालोनी रामजी वाटिका फेस-2 के मेन गेट लगा दिया गया है। इस पोस्टर पर लिखा है-हम सब विकास के मारे हैं, हम तो सिस्टम से हारे हैं। पोस्टर में नीचे लिखा है-राजनीतिक दल कृपया वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें।

इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र की इस कॉलोनी में करीब 500 से अधिक मतदाता निवास करते हैं। इनका कहना है कि उनकी कॉलोनी में नर्मदा लाइन अब तक पहुंची है न हीं ड्रेनेज की उचित व्यवस्था है। कॉलोनी में ड्रेनेज पानी का जमाव जगह-जगह बना रहता है, जिससे लोग बार-बार बीमार होते रहते हैं। रहवासियों के अनुसार वे अब तक सरपंच, विधायक, कलेक्टर सहित तमाम जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों में शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। सभी जगह शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का हल नहीं निकला तो रहवासियों ने कॉलोनी के मेन गेट पर इस तरह पोस्टर लगा पोस्टर में नेताओं से वोट नहीं मांगने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *