-यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

शाजापुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी चाहते हैं कि आप जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ। राहुल की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंची थी, जहां उन्होंने इस आशय की बात कही है। मध्य प्रदेश के शाजापुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा है। यहां राहुल ने कहा कि मोदी तो चाहते ही हैं कि आप दिनभर जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ। यहां आपको बतलाते चलें कि एक स्थिति ऐसी भी बनी थी जबकि राहुल असहज हो गए थे। दरअसल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके सामने आते हुए मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाने शुरु कर दिए थे। इस अशोभनीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ रहा है। इसी बीच ठीक सामने से भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उनके काफिले को देखकर मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरु कर देते हैं। इन नारों को सुन राहुल गाड़ी से उतरते हैं और नारे लगा रहे लोगों के पास तक पहुंच जाते हैं। राहुल को अपने करीब देख नारे लगाने वाले कुछ लोग उन्हें आलू देते हैं, जिन्हें राहुल उनसे ले भी लेते हैं। भाजपा कार्यकर्ता इतने में ही नहीं रुकते बल्कि वो उनसे कहते हैं कि ये आलू लीजिए और हमें सोना दीजिए। यहां यह भी बतलाते चलें कि आलू और सोना संबंधी जो वीडियो 2016 में वायरल किया गया था वह छेड़छाड़ कर बनाया गया था और उसके जरिये लोगों को भ्रमित करने का काम बहुतायत में किया गया। राहुल ने जो भाषण गुजरात के पाटन में दिया था, उस बयान के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो वायरल किया गया था। यहां भी भाजपा कार्यकर्ता भ्रम की स्थिति पैदा करते नजर आए, जिस पर राहुल गांधी असहज हो उनके करीब तक पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *