वॉशिंगटन। एक बड़े अमेरिकी बिजनेसमैन ने ख्वाहिश जताई है कि काश अमेरिका में भी पीएम मोदी जैसा कोई नेता होता। इस अमेरिकी बिजनेसमैन का नाम जॉन चैंबर्स है। जॉन चैंबर्स यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष हैं। चैंबर्स ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अनुमोदन रेटिंग 50फीसदी से कम बताई।जॉन चैंबर्स ने कहा, भारत का दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है। उन्होंने यह भी कहा कि एक दशक से अधिक समय में भारत की अर्थव्यवस्था चीन से 90फीसदी बड़ी हो जाएगी। भारत के शीर्ष पर पहुंचने का एक कारण उसकी जोखिम लेने की इच्छा है। उन्होंने कहा, कुछ साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। चैंबर्स के मुताबिक, यह पीएम मोदी के प्रभाव के कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सात साल से कुछ भारतीय कंपनियों सहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दांव लगा रहे हैं। इस प्रोद्योगिकी का दुनिया पर सकारात्मक असर पड़ेगा और इससे प्रत्येक नागरिक लाभान्वित होगा। अमेरिकी टेक जगत की शख्सियत जॉन चैंबर्स ने कहा, आपके प्रधानमंत्री के बारे में जाहिर तौर पर मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि वह आज दुनिया के सबसे अच्छे नेता हैं। और मेरी इच्छा है कि हमारे पास अमेरिका में भी ऐसा कोई हो। हमें ऐसा कोई राजनीतिक नेता नहीं मिला जिसकी अनुमोदन रेटिंग 50फीसदी से अधिक हो, और पीएम मोदी की 76फीसदी है।