देश का मौसम तेजी से बदलने वाला है आज रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना भारत मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में जताई है, मौसम विभाग ने कहा कि 1 से 3 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में पहले दो दिनों में बहुत तीव्रता के साथ बारिश होगी।
आईएमडी ने कहा कि 1 और 2 मार्च को उत्तराखंड में छिटपुट भारी वर्षा/बर्फबारी की भी संभावना है। 1 और 2 मार्च को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है, IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि आज रात से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के बारे में मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि ये पिछले पश्चिमी विक्षोभ से बहुत ताकतवर है।
IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 1 और 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ छिटपुट से अच्छी बारिश होने की संभावना है इस दौरान तेज़ हवाएं भी चलेंगी जिनकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे होगी। इसके अलावा 1 और 2 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ सतही हवाएँ चलने की संभावना है।