– इस बार भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सिनी शेट्टी नई

दिल्ली । मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शा‎मिल होने के ‎लिए पहली शर्त है ‎कि एप्लिकेंट शादीशुदा, एंगेज्ड, विधवा या तलाकशुदा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी भी एप्लिकेंट की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। बता दें ‎कि इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भारत में आयोजित की जा रही है। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। भारत से सिनी शेट्टी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। अगर आप भी ब्यूटी पेजेंट में शामिल होना चाहती हैं तो आपको मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए बनाए गए नियमों की जानकारी होनी चाहिए। भारत में खूबसूरत स्त्रियों की कमी नहीं है। हर किसी का खूबसूरती को आंकने का तरीका अलग होता है। कोई चेहरे की सुंदरना को खूबसूरत मानता है, कोई मन को तो कोई बुद्धि को। दुनियाभर में मिस स्टेट, मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स जैसी कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। हर ब्यूटी पेजेंट में शामिल होने के लिए अलग नियम बनाए गए हैं। मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल कर पाना आसान नहीं है। इसमें विभिन्न देशों की सुंदरियों का कई पैमानों पर आपस में मुकाबला होता है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी प्रतिभागियों को यह टाइटल जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इस ब्यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा लेने के लिए उम्मीदवार की हाइट 5’3 इंच या उससे ज्‍यादा होनी चाहिए। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होकर उसे जीतना पड़ता है। मिस इंडिया बनने के लिए फे‎मिना की वेबसाइट पर अप्लाई करना होता है। विश्व स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता का हिस्सा बनने से पहले अपने देश के राष्ट्रीय निदेशक के जरिए आवेदन करना होगा और नेशनल लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता को जीतना होगा। इसमें रैंप वॉक और इंटरव्यू जैसे कई राउंड में शा‎मिल होना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *