मुख्यमंत्री यादव ने किया चीता प्रोजेक्ट रिव्यू
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में प्रस्तावित चीता सफारी निर्माण का काम फिलहाल रुक गया है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने वन संरक्षण को लेकर एक आदेश में कहा था कि वन भूमि पर चिडिय़ाघर खोलने या सफारी शुरू करने के लिए अब उसकी अनुमति लेनी होगी। इसी कारण 26 फरवरी को मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव प्रस्तावित चीता सफारी का भूमिपूजन नहीं करेंगे। सेसईपुरा में मुख्यमंत्री ने चीता मित्रों को साइकिल वितरण और कूनो के पेट्रोल पंप का भूमिपूजन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने चीता प्रोजेक्ट रिव्यू बैठक में भी भाग लिया।
दरअसल, वर्ष 2023 के वन संरक्षण कानून में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं के संबंध में 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि देशभर में कहीं भी चिडिय़ाघर खोलने या वन भूमि पर सफारी शुरू करने के किसी भी नए प्रस्ताव को अब सुप्रीम कोर्ट की अनुमति की आवश्यकता होगी। कूनो में प्रस्तावित चीता सफारी में भी 124 हेक्टेयर का क्षेत्र कूनो वनमंडल का आ रहा है यानी चीता सफारी बनाने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट की अनुमति जरूरी होगी। अब डीपीआर बनाने से पहले कूनो प्रबंधन सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेगा, इसके बाद ही काम शुरू होगा। श्योपुर वन मंडल के डीएफओ थिरुकुराल आर ने भी इसकी पुष्टि की है।