वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हे कई जगहों से अच्छी सफलता मिली है। बीते रोज साउथ कैरोलिना में हुए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी निक्की हेली को हरा दिया है।जीत का अंतर कितना रहा अभी यह पता नहीं चल सका है। पर,इतना जरुर है कि हेली अपने ही घर(गृह राज्य) साउथ कैरोलिना में ट्रंप के मुकाबले में चुनाव हार गई हैं। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में ट्रंप ने जीत हासिल की थी। न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में कुल 75 फीसदी वोट पड़े थे। जिनमें से ट्रंप को लगभग 54.4 फीसदी और हेली को 43.3 फीसदी वोट मिले थे। आयोवा कॉकस के बाद न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। चुनाव के बाद आए सर्वेक्षणों में ट्रंप की जीत तय बताई जा रही थी। आपराधिक आरोपों के बावजूद ट्रंप ने यहां बड़ी बढ़त हासिल की। वहीं साउथ कैरोलिना के मूल निवासी हेली की जो दो बार गवर्नर का चुनाव जीती, वो इस ट्रंप को नहीं हरा सकीं। रिपब्लिकन पार्टी में हेली ही एकमात्र ऐसी उम्मीदवार हैं जो ट्रंप को चुनौती देती हुई दिखाई दे रही थीं। इस हार के बाद उनके भी राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ से बाहर होने की संभावना तेज हो गई है। अब तक सभी पांच मुकाबलों -आयोवा, न्यू हैम्पशायर, नेवादा, यूएस वर्जिन आइलैंड्स और अब हेली के गृह राज्य साउथ कैरोलिना में ट्रंप ने अपना दबदबा कायम रखा है। ट्रम्प के कार्यकाल के तहत संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के रूप में काम करने वाली हेली ने इस सप्ताह जोर देकर कहा कि वह अपना अभियान जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि अब 5 मार्च को 15 राज्यों में रिपब्लिकन मतदान करेंगे। हेली ने हाल के दिनों में ट्रम्प पर तीखे हमले किए और उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मतदाताओं को चेतावनी दी देते हुए कहा कि ट्रंप नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हार का सामना कर सकते हैं। लेकिन इस बात की बहुत कम संभावना है कि रिपब्लिकन मतदाता ट्रम्प को छोड़कर किसी और उम्मीदवार पर भरोसा जताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *