नई दिल्ली । नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में बीजेपी का 2 दिवसीय अधिवेशन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि ये हम सब के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हम भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन के चश्मदीद गवाह बन रहे हैं। आज एक माहौल में हम एकत्र हुए हैं, जहां हमें पीछे भी जीत दिखी है और आगे भी जीत मिलेगी। आज हम सब के बीच में हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने देश को, पार्टी को, समाज को नेतृत्व प्रदान कर राजनीति में नया आयाम स्थापित किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ‘7 दशक के भारतीय जनसंघ और भाजपा के इतिहास में हम लोगों ने हर कालखंड को देखा है… हमने आपातकाल और संघर्ष भी देखा, चुनाव में हारने और जीतने की प्रक्रिया भी देखी लेकिन हम सभी को बहुत खुशी है कि पिछला दशक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उपलब्धियों से भरा हुआ है…’ देश के प्रधान सेवक, जो देश के प्रशासन के कामों में पूर्णतया व्यस्त रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी उनकी प्राथमिकता है और वे पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, हम किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री जी पल-पल इस बात की चिंता करते हैं। 7 दशक के जनसंघ और भाजपा के इतिहास में हमने हर कालखंड ​देखा है। हमने संघर्ष का काल देखा है, हमने उपेक्षा का काल देखा है, जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है, हमने आपातकाल देखा है, चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *