कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने स्थानीय नेतृत्व से नाराज होते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सांसद मिमी ने इस्तीफा पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को सौंपा है। अभिनेत्री मिमी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की टिकट पर जादवपुर सीट से जीत दर्ज की थी। इस्तीफा सौंपने के साथ ही अभिनेत्री सांसद मिमी ने कहा, कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं। यहां बतलाते चलें कि सांसद मिमी ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंपने की बजाय पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को सौंपा है, इसलिए तकनीकी तौर पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है, न कि इस्तीफा जैसे फैसले की घोषणा। गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी में 11 फरवरी 1989 को जन्मीं सांसद मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं। मिमी ने 2012 में आई फिल्म चैंपियन से अपना फिल्मी कैरियर शुरु किया था। इसके साथ ही उन्होंने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में करीब 25 फिल्मों में अभिनय किया है। अभिनेत्री मिमी की लोकप्रियता को देखते हुए ही टीएमसी ने 2019 में उन्हें टिकट देकर लोकसभा चुनाव में उतारा था और उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार अनुपम हाजरा को 2 लाख 95 हजार वोटों के भारी मार्जिन से हराया था।