– बेकाबू होने के बाद मची भगदड़, पुलिस ने ड्रोन से छोड़े टियर गैस के गोले
चंडीगढ़ । हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। यहां पर जमकर हंगामा हो रहा है। किसानों ने दिल्ली की जोर जाने के लिए बैरिकैडिग हटाने की कोशिश की तो पुलिस ने उनका विरोध करते हुए आंसू गैस के गोले भी दागे। इतना ही नहीं हरियाणा पुलिस की तरफ से टियर गैस के गोले ड्रोन के जरिए छोड़े गए हैं। इस दौरान मौके पर भारी अफरातफरी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब आंदोलनकारी किसान बॉर्डर से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने लगातार उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान नहीं मानने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले पुलिस ने छोड़े हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब यहां पर जंग जैसे हालात हो गए हैं और हालात बेकाबू भी होने लगे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार यहां शंभू बॉर्डर पहुंचे नौजवानों ने जैसे ही बैरिकैड्स को मौके से उठाया तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है। इतना ही नहीं पुलिस ड्रोन के जरिये बॉर्डर से दूसरी तरफ नजर बनाए हुए थी। वहीं, करीब साढ़े 12 के दौरान ड्रोन से भी टियर गैस के गोले छोड़े गए हैं। मौके पर पहुंचे नौजवान किसान और अन्य लोग मुंह पर रुमाल बांधे हुए हैं और आंसू गैस के असर से बचने के लिए यह इंतजाम प्रदर्शनकारियों की तरफ से किए गए हैं। साथ ही किसानों द्वारा मौके पर पानी के टैंकर भी रखे गए हैं, ताकि आंसू गैस का असर कम किया जा सके। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहा करीब 15-20 मिनट तक टियर गैस के गोले छोड़े हैं और इस कारण किसान मौके से करीब 100 मीटर पीछे चले गए हैं। हालांकि किसानों द्वारा लगातार आगे जाने की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन जैसे ही कोई भी आगे बॉर्डर की तरफ बढ़ता है तो पुलिस गोले छोड़ती है। बता दें कि अंबाला के शंभू बॉर्डर पर भी किसान पहुंचे थे। यहां पर सीमा से पहले ही ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला रुकवा दिया गया था। साथ ही पुलिस ने कई किसानों को डिटेन किया था। फिलहाल, शंभू बॉर्डर पर लगातार किसानों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।