चेन्‍नई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की चेन्‍नई स्थित कंपनी इंडिया सीमेंट्स के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे हैं। साल 2008 से 2014 तक इंडिया सीमेंट्स के पास ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना अधिकार भी था। श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक और उपाध्‍यक्ष हैं। इंडिया सीमेंट्स देश की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक हैं। राजस्‍व के हिसाब से यह देश की 9वीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध सीमेंट कंपनी है। इंडिया सीमेंट्स के तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी सात संयंत्र हैं। श्रीनिवासन का क्रिकेट जगत में काफी दबदबा है और उनके बीसीसीआई अध्यक्ष रहते क्रिकेट का काफी तेजी से विकास हुआ। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स और आईपीएल को भी आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *