मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई. इसी के साथ श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मरने वाले चीतों की संख्या 10 हो गई. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कूनो में एक और नर चीते की मौत हो गई. इस चीते का नाम शौर्य था. लायन प्रोजेक्ट के निदेशक ने जानकारी दी कि नामीबिया से लाए गए चीतों में से शौर्य ने दोपहर 3.17 बजे दम तोड़ दिया. उसे बेहोशी की हालत में मिला था. इसके बाद मॉनिटरिंग टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज कर सीपीआर दिया गया, लेकर उसकी जान नहीं बची. अब चीते की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी.