लोगों को दर्शन के लिए भेजेंगे अयोध्या
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि “हम 22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजने जा रहे हैं।” सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि मुगल बादशाह बाबर ने अयोध्या में मंदिर तोड़ा था। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि अब जब इसका पुनर्निर्माण हो गया है तो इस अवसर का जश्न मनाने में मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली विशिष्ट तिथियों पर विभिन्न राज्यों से लोगों को राम मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जाएगा।
बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा भारत
वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि सौ साल पहले स्वामी विवेकानन्द ने घोषणा की थी कि 21वीं सदी भारत की होगी। सीएम यादव ने कहा कि भारत कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान से लेकर गगनयान तक और यहां तक कि सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत का पहला अंतरिक्ष-आधारित मिशन, आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान भी देश की सफलता की कहानी कहता है।