ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट में भारत सरकार पर आरोप …

ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी रिपोर्ट में भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है.   ह्यूमन राइट्स वॉच ने ‘वर्ल्ड रिपोर्ट 2024 रिपोर्ट में भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करती है।

संस्था ने भारत सरकार पर कई तीखे आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट में सरकार पर मजहबी अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है. ह्यूमन राइट्स वॉच मानवाधिकार को लेकर दुनिया के करीब 100 देशों पर अपनी सालाना रिपोर्ट प्रकाशित करता है. इसमें मानवाधिकार और इससे जुड़ी तमाम पहलूओं पर अपनी रिपोर्ट पेश करता है. ह्यूमन राइट्स वॉच ने लिखा है कि भारत वैश्विक नेतृत्व का दंभ भरता है, लेकिन लोकतंत्र वाले देश में अधिकारों के सम्मान को लेकर भारत सरकार का रवैया कमजोर रहा है.

भारत को लेकर रिपोर्ट में किस मामले पर रिपोर्ट !

वर्ल्ड रिपोर्ट 2024 में लिखा है कि भारत में पिछले साल (2023) में मानवाधिकारों को दबाया गया है और लोगों के साथ उत्पीड़न की कई घटनाएं सामने आई हैं. रिपोर्ट में मणिपुर हिंसा, जम्मू कश्मीर का हालिया माहौल और जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के विरोध को जगह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *