ग्वालियर व्यापार मेला को आर टी ओ टेक्स पर 50 प्रतिशत की छूट के आदेश देर रात जारी कर दिए गए हैं। बता दें की 25 दिसंबर से मेला शुरू हो चुका है। इस आदेश के जारी होने के बाद अब मेला में वाहनों की खरीद पर रोड टेक्स पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पिछले कई दिनों से इस आदेश का इन्तजार किया जा रहा था। सूत्रों का कहना है की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ही परिवहन मंत्री से चर्चा कर आदेश जारी करने को कहा था। सचिव सी बी चक्रवर्ती के नाम से आदेश जारी हुए हैं।
मेले में उमड़े सैलानी
ग्वालियर व्यापार मेले में एक जनवरी को काफी संख्या में सैलानी मेला देखने के लिए पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ झूला सेक्टर में देखने को मिली। इस दौरान सैलानियों ने यहां पहुंचकर झूला झूले और पापड़, सोफ्टी, चाट के साथ भेलपूरी का आनंद लिया। साथ ही जरुरी सामान की खरीदारी की। आधा-अधूरा मेला सैलानियों के आने से नए साल में गुलजार हो गया। सोमवार को भले ही मौसम खराब था, लेकिन सैलानी मेला देखने पहुंचे। हर एक सेक्टर में सोमवार को सैलानियों की खासी भीड़ रही। वह सेक्टर भी गुलजार नजर आए जिनमें अभी दुकानों को सजाने का काम चल रहा है। इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर भले ही अभी पूरी तरह से नहीं लग सका है, लेकिन आज इस सेक्टर में भी सैलानी नजर आए। सैलानियों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिले हुए थे।