मुंबई । तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में आंशिक कटौती की है। नए साल के पहले दिन कंपनियों ने 1.50 रुपये प्रति सिलिंडर कम किए हैं। नई कीमतें नए साल 2024 के पहले दिन से ही लागू हो गई हैं। वैसे घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे आम आदमी को सीधे तौर पर फायदा नहीं मिलेगा। घर के किचन में आने वाला सिलेंडर पुरानी कीमत पर ही मिलेगा। वैसे उम्मीद की जा रही थी कि चुनावी साल लगते ही आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। 1 जनवरी 2019 को 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें काफी कम हो गई थीं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट के मुताबिक अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1.50 रुपये घटकर 1755.50 रुपये हो गई है। मुंबई में इसका दाम 1.50 रुपया सस्ता होकर 1708.50 रुपये हो गया है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 4.50 रुपये घटकर इसकी कीमत 1924.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 1869 रुपए हो गई है।