इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होने वाले हैं। 15 दिसंबर को पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है। वहां के चर्चित नेताओं में शुमार इमरान बेशुमार दौलत के मालिक हैं। ये पाक के 22वें प्रधानमंत्री रह चुके हैं। सेलिब्रिटी के नेट वर्थ की जानकारी देने वाली वेबसाइट सीए नॉलेज के मुताबिक इनके पास 410 करोड़ रुपये इंडियन करेंसी की दौलत है। उनके पास इस्लामाबाद के बानी गाला में 37.5 एकड़ में फैली है। 6 हजार 2 सौ 38 करोड़ रुपए की हवेली है। उनके पास लाहौर के पार्क में 241 करोड़ रुपए का एक घर भी है। इसके अलावा कई फार्म हाउस और एग्रीकल्चर लैंड में भी इमरान ने निवेश किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इमरान खान अरबों-खरबों की सम्पत्ति के मालिक हैं। इमरान खान के नाम पर भले ही कोई कार रजिस्टर्ड न हो लेकिन वे अक्सर 3.5 करोड़ रुपये की टोयोटा लैंड क्रूजर और 12.26 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक एस 600 में घूमते हैं। ये कार किनके नाम पर है इसकी जानकारी नहीं है। इमरान खान तोशखाना मामले में जेल में बंद हैं।