इंदौर, 17 अगस्त। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के मौजूदा बयानात से जाहिर हो रहा है कि सत्ता छिनने के बाद वह कैसे छटपटा रही है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भारी भ्रष्टाचार हुआ औऱ सरकार जनविरोधी नीतियों पर चल पड़ी। मैंने और साथी विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज सुनकर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस में काबिलियत की कद्र नहीं है। चर्चा के दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों ने जनता का दिल जीता है, कांग्रेस बुरी तरह विफल हो रही है, इसी छटपटाहट में प्रधानमंत्री का अनर्गल विरोध कर रही है।
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को इंदौर पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होने आरोप लगया कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। सांसद सिंधिया ने कहा कि कुर्सियां आती हैं जाती हैं, हमें जनता का दिल जीतना है, वही सबसे बड़ी बात होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का दिल जीता है, जनता अदालत में हमें इंसाफ मिलेगा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर समस्या का समाधान किया, राम मंदिर के 500 साल पुराने विवाद का हल निकलवाया और चीन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग कर कूटनीतिक और सामरिक दौनों तरीकों से मुंहतोड़ जवाब दिया। कांग्रेस पूरी तरह विफल साबित हुई और अनर्गल आरोप लगा रही है, जबकि मोदी जी ने जनता का दिल जीता है। हमें कुर्सी नहीं देश की चिंता है, जनता के विश्वास पर खरा उतरना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस से किसी भी तरह की उम्मीद रखना बेमानी है। कांग्रेस को जनता की अदालत में जबाब मिलेगा।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण को शुरुआत में हीं नियंत्रित नहीं करने के लिए जिम्म्देरा माना। सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ कुर्सी की चिंता में इतने मशगूल रहे कि शुरुआती दौर में ही मीटिंग्स कर कोरोना को काबू करने का मौका चूक गए। सिंधिया ने भरोसा जताया कि इस महामारी को लेकर शुरू से चिंतित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से आज प्रदेश में कोरोना निंयंत्रित हो रहा है।
सिंधिया मिलेंगे सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय-मेंदोला से
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर आए हैं। इंदौर दौरे पर सिंधिया एक बदले हुए अंदाज में नजर आए। सिंधिया पहली बार एक साथ कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन अर्थात ताई, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय यानी भाई सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के घर जाएंगे और आगे की रणनीति पर मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सांवेर विधानसभा के लिए अपने करीबी मंत्री तुलसी सिलावटके समर्थन में स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।