वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच मतभेद उभरकर सामने आ रहे है। ये बात खुद बाइडेन ने स्वीकार की। उन्होंने नेतन्याहू के साथ अपने जटिल संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा ‎कि पीएम एक मुश्किल स्थिति में हैं और दोनों के बीच वर्षों से और वर्तमान में मतभेद हैं। दरअसल बाइडेन यहां यहूदी हनुक्का उत्सव के लिए व्हाइट हाउस के एक स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नेतन्याहू के साथ अपने दशकों पुराने संबंधों को भी याद किया। उन्होंने नेतन्याहू का उपनाम लेते हुए कहा, मेरा आपके प्रति स्नेह है। लेकिन मैं तुम्हारी एक बड़ी बात से सहमत नहीं हूं जो तुम्हें कहना पड़ी। बाइडेन ने आगे कहा ‎कि आज भी लगभग वैसा ही है। इजरायल एक मुश्किल स्थिति में है और कुछ इजरायली नेतृत्व के साथ मेरे मतभेद हैं। उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि दोनों के बीच क्या मतभेद हैं। हालांकि हाल के हफ्तों में उन्होंने हमास के खिलाफ मौजूदा युद्ध और फिलिस्तीनियों के साथ व्यवहार जैसे मुद्दों को उठाया है और आपत्ति जताई है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में छुट्टियां मना रहे यहूदी लोगों से कहा कि इजरायली नेतृत्व के साथ मतभेदों को छोड़कर स्वतंत्र यहूदी राज्य और इजरायल की सुरक्षा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटल है।

उन्होंने आगे कहा ‎कि दोस्तों, अगर इजराइल नहीं होता तो दुनिया में कोई भी यहूदी सुरक्षित नहीं होता। जब तक हमास को बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक इजराइल को सहायता जारी रहेगी, लेकिन चेतावनी दी कि इजराइल की सुरक्षा के लिए जनता की राय गंभीर तरीकों से बदल सकती है। बाइडेन ने कहा, हमें सावधान रहना होगा। उन्हें सावधान रहना होगा। पूरी दुनिया की जनमत रातों-रात बदल सकती है। हम ऐसा नहीं होने दे सकते। बाइडेन ने कहा ‎कि संयुक्त राज्य अमेरिका गाजा में अभी भी बंधकों को मुक्त कराने, फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता में तेजी लाने और नागरिक जीवन की रक्षा करने की जरूरत पर काम करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा, यहूदी समुदाय के प्रति जुड़ाव निर्विवाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *