रोम। इटली ने बीआरई प्रोजेक्ट से अलग होकर चीन को बड़ा झटका ‎दिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार इटली ने बेल्ट एंड रोड इनि‍शिएटिव (बीआरआई) से अलग होने का ऐलान किया है। साथ ही इतालवी सरकार ने इस कदम से दोनों देशों के संबंधों में खटास आने और देश की अर्थव्यवस्था को किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावनाओं को भी नकार दिया है। सूत्रों से ‎मिली जानकारी के अनुसार इटली ने बुधवार 6 दिसंबर को इस बारे में आधिकारिक तौर पर चीन को सूचित कर दिया है कि वह बीआरआई को छोड़ रहा है। इटली 2019 में चीन के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हुआ था और वह प्रोजेक्ट में शामिल होने वाला एकमात्र यूरोपीय देश था। जॉर्जिया मेलोनी ने पिछले साल जब इटली के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उस समय उन्होंने संकेत दे दिए थे कि चीन के इस प्रोजेक्ट से इटली अलग होना चाहता है। इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि इस प्रोजेक्ट से इटली को कुछ खास फायदा नहीं है।

हालां‎कि इससे पहले पांच सितंबर को बीजिंग के दौरे पर इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट की आलोचना करते हुए कहा था कि यह प्रोजेक्ट हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा था कि अगर इटली इस परियोजना से बाहर निकलता है तो इसे चीन के लिए शर्मनाक माना जाएगा और दूसरे देश भी प्रोजेक्ट में शामिल ना होने की सोच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *