जांच के लिए हुआ एसआईटी गठित

जयपुर । सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सुखदेव सिंह की हत्या के दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं मामले की जांच के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में एसआईटी का गठन किया है। हालांकि हत्या के दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वहीं हत्याकांड का विरोध कर रहे लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी या फिर एनकाउंटर की मांग रहे हैं।
वहीं मामले की जांच के लिए एनआईए की भी जयपुर पहुंचने की सूचना है। वारदात के बाद राज्य में पैदा हुए हालात की समीक्षा करने के लिए राज्यपाल ने डीजीपी और सीएस को तलब कर रखा है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का शव अभी जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। वहां करणी सेना के कार्यकर्ता और सर्व समाज के लोगों की भीड़ लगी हुई है। यहां भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस देखकर पुलिस प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनी तैनात की है, ताकि किसी भी अप्रिय हालात पर काबू पाया जा सके। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए हैं।
वारदात के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन चल रहे हैं। सड़कों पर टायर जलाए जा रहे हैं। उदयपुर में उग्र भीड़ ने कलक्ट्रेट पर पथराव कर दिया। जयपुर से लेकर जैसलमेर तक और भरतपुर से लेकर चित्तौड़गढ़ तक विरोध की आग लगातार बढ़ती जा रही है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *