सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला कार में लगाई जाने वाली नम्बर प्लेट का काम समय पर पूरा नहीं होने से नाराज एलन मस्क ने स्वीडिश ट्रांसपोर्ट एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। स्वीडिश यूनियन कर्मचारियों के साथ सामूहिक सौदेबाजी समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार के बाद हड़ताल पर चले गए। इसमें टेस्ला की कारों की मरम्मत और सर्विसिंग करने वाले टेक्नीशियन और मैकेनिक शामिल हैं। जिसकी वजह से टेस्ला द्वारा ग्राहकों से किया गया वादा पूरा करने में काफी दिक्कतें आईं हैं।टेस्ला ने स्वीडिश सरकार पर मुकदमा दायर करते हुए दावा किया है कि सरकार के पास वाहन मालिकों को रजिस्टर्ड प्लेट देने का संवैधानिक दायित्व है। यह केस नॉरकोपिंक की जिला अदालत में दायर किया गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला ने डाक सेवा पर भी मुकदमा दायर किया है।
स्वीडन की एक अदालत ने टेस्ला के पक्ष में फैसला दिया है कि परिवहन प्राधिकरण को टेस्ला को लाइसेंस प्लेट मिलने का नया तरीका खोजना होगा, जिसे डाक कर्मियों ने ब्लॉक कर दिया है। यह फैसला टेस्ला और यूनियनों के बीच की लड़ाई में अहम मोड़ है।