येरूसलम। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच खबर आई है कि हूती समूह ने भारत आ रहे एक जहाज को हाईजैक कर लिया है। हूती ने एक बयान जारी कर कहा है, कि उसने दक्षिणी लाल सागर में एक इजराइली जहाज को जब्त किया है। हूती समूह के प्रवक्ता का कहना था कि जिस इजराइली जहाज को जब्त किया गया है, उसके चालक दल के साथ इस्लामी सिद्धांतों और मूल्यों के आधार पर व्यवहार किया जा रहा है। गौरतलब है कि हूती, तेहरान का सहयोगी है और हाल ही में गाजा पट्टी में लड़ रहे फलस्तीनी हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए उसने इजराइल पर हमले भी किए थे। इस बीच जबकि इजरायल-हमास युद्ध लगातार जारी है और इजराइली सेना ने गाजा में प्रवेश कर हमास का खात्मा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रही है। इसी बीच, यमन के हूती समूह ने भारत आ रहे जहाज को इजराइल का बताकर दक्षिणी लाल सागर में हाइजैक कर लिया है।
दूसरी तरफ इजराइल का कहना है कि हूती द्वारा हाईजैक किया गया जहाज उनका नहीं है। इजराइल का कहना है कि यह जहाज असल में एक मालवाहक जहाज है जो कि ब्रिटिश स्वामित्व वाला और जापान द्वारा संचालित है। इसके साथ ही इजराइल ने जहाज हाईजैक किये जाने की घटना को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और आरोप लगाया है कि यह ईरान का आतंकवादी कृत्य है। इस पूरे मामले में हूती समूह ने रविवार को बयान जारी कर कहा था कि इजराइली कंपनियों के स्वामित्व वाले या उनके द्वारा संचालित या उनके ध्वज वाले जहाजों को निशाना बनाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी अधिकारी ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर बनाए हुए है।