शिवपुरी। शहर से 40 किमी दूर सतनवाड़ा-नरवर रोड सिंध नदी के दूसरी तरफ किनारे पर वसे पोहरी विधानसभा क्षेत्र की रायपुर पंचायत के ग्राम पवा, पडुआ, पचपेडिया व कल्याणपुर के ग्रामीण जन्म से ही सिंध नदी पार कर अपने जीवन यापन करने को मजबूर है। कही अधिकारी आए और सरकारें बदली पर इन चार गांव के ग्रामीणों ने किसी ने सुध भी नही ली। गांव के ग्रामीण ट्युब पर बैठकर या फिर तैर कर करीब 400 मीटर चौंडी सिंध नदी को पार कर नदी के दूसरे किनारे वसे बरखेड़ी गांव आते है और यह से नरवर या फिर जिला मुख्यालय के लिए जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बारे में किसी भी अधिकारी व सरकार ने नहीं सूचा फिर भी हम नदी को पार कर 10 किमी दूर अपना वोट को डालने धमकन जा रहे है। उम्मीद है कभी तो कोई हमारे बारे में सोचगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *