वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में सैकड़ों बच्चों की जान चली गई है। कई परिवार संतान विहीन हो गए हैं। ऐसे ही परिवारों से मिलने इजरायल जा रहीं यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल हादसे का शिकार हो गई हैं। यह हादसा मिस्र में उस वक्त हुआ जब वे कार से जा रहीं थीं और एक बड़े पत्थर से कार टकरा गई,जिसमें वे घायल हो गई। यूनिसेफ के मीडिया प्रमुख कर्टिस कूपर ने कहा, राफा के रास्ते में हमारा मानना है कि कार एक बड़े गड्ढे से टकरा गई या उसे रोकने की कोशिश की गई, जिससे कार गड्ढे में चली गई और पलट गई।
उन्होंने कहा कि रसेल को चोटे आई हैं और वह काफी तकलीफ में है, लेकिन उनके जख्म बहुत गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रसेल ने गाजा की अपनी यात्रा जारी रखी और फिर डॉक्टरों ने तय किया कि उन्हें और देखभाल की जरूरत है, इसलिए रसेल ने उस इलाके में तय बाकी यात्रा को रद्द कर दिया। हालांकि वह गाजा के अलावा इजरायल भी जाने वाली थीं।