भोपाल/ नीमच/हरदा। कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को नीमच, हरदा और भोपाल में जनसभा और रोड शो किया। उन्होंने नीमच के जावद में चुनावी सभा में दावा करते हुए कहा कि मप्र में कांग्रेस स्वीप करने जा रही है। भारी बहुमत से हमारी सरकार आएगी।

राहुल बोले, पीएम मोदी ने यहां (नीमच) आकर कहा है कि हमने मध्यप्रदेश में 500 फैक्ट्रियां खोली हैं, ये फैक्ट्रियां किसी को नजर आईं? पहले कहा था कि 15 लाख रु. बैंक अकाउंट में डाल देंगे, काले धन को मिटा देंगे। शर्म ही नहीं है। राहुल गांधी ने नीमच के जावद में चुनावी सभा को संबोधित किया। मध्यप्रदेश में एक महीने में यह उनका चौथा दौरा है। पहले नरेंद्र मोदी जहां भी जाते थे, वहां कहते थे कि मैं ओबीसी हूं। जब से मैंने जातीय जनगणना की बात कही है, तब से कहने लगे हैं कि हिंदुस्तान में कोई जात नहीं है, सिर्फ गरीब हैं। जातीय जनगणना की बात उनके मुंह से नहीं निकलती। हमने किसानों का कर्ज माफ किया हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, तभी भाजपा और बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने आपकी सरकार आपसे चोरी कर ली।
विधायकों को पैसा देकर भ्रष्ट सरकार वापस ले आए। मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार की राजधानी है। बीजेपी के एक मंत्री कम नहीं। तोमर और उनमें रेस चल रही है कि कौन मध्यप्रदेश की जनता से ज्यादा पैसा चोरी करेगा। अडाणी देश के सारे एयरपोर्ट, पोर्ट, इंफ्रॉस्ट्रक्चर ले गए। अडाणी के लिए पीएम मोदी किसान बिल लाए थे। वादा 15 लाख का दिया एक रूपया भी नहीं उन्होंने काले धन के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में जमा काला धन भारत लाने का वादा किया था। हर व्यक्ति के बैंक एकाउंट में 15-15 लाख रुपए जमा करने का भी वादा किया था लेकिन किसी को एक रुपए भी नहीं मिले। नीमच के जावद में जनसभा में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अब कह रहे हैं कि हमने 500 उद्योग स्थापित किए। ये उद्योग कहां लगाए, किसी को नहीं दिख रहे। युवा बेरोजगारी से परेशान हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *