लंदन। भारत की ही तरह ब्रिटेन में भी दीवाली रोशन होती है। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिये जलाकर रोशनी की। जानकारी अनुसार दिवाली पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए उन्होंने यूनाइटेड किंगडम और दुनिया भर में हिंदू समुदाय को दिवाली की शुभकामनाएं पेश कीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर हिंदू समुदाय से जुड़े अनेक सदस्य मौजूद थे। यहां सुनक अपने परिवार के साथ दिये जलाते नजर आए। दिवाली पूर्व दिये जलाने के वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। इन्हें लोगों ने पसंद किया है।
प्रधानमंत्री सुनक के कार्यालय से सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा गया, कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आज रात दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों का दिली इस्तकबाल किया। अंधेरे पर रोशनी की जीत का उत्सव। इस सप्ताह के अंत में यूके और दुनियाभर में मना रहे तमाम लोगों को शुभ दिवाली! प्रधानमंत्री सुनक ने दिये जलाकर लोगों का दिल जीता है, जिसकी तारीफ हो रही है।