प्र‎तिदिन 4 घंटे संघर्ष विराम से वां‎छित बंधकों को सुरक्षित निकालने का ‎मिलेगा अवसर

 

-अमरीकी राष्ट्रपति और इजरायली प्रधानमंत्री के गहन चिन्तन पश्चात संघर्ष विराम ‎‎निर्णय महत्वपूर्ण :जॉन किर्बी

वाशिंगटन। युद्धग्रस्त इजरायल उत्तरी गाजा में मानवीय राहत के उद्देश्य से सैन्य अभियानों में प्रतिदिन 4 घंटे का संघर्ष विराम का ‎निर्णय ‎लिया गया है। इजरायल उत्तरी गाजा के चयनित क्षेत्रों में सैन्य अभियानों में प्रतिदिन 4 घंटे का संघर्ष विराम शुरू करेगा, जहां उसकी सेनाएं संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों से मानवीय सहायता एन्क्लेव में भेजने की अनुमति देने के लिए हमास से जमकर लड़ रही हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इस रोक का उद्देश्य घिरे क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुंचाना और नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से भागने की अनुमति देना है।राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इजरायल तीन घंटे पहले ही संघर्ष विराम के समय की घोषणा करेगा।किर्बी ने इसे सही दिशा में उठाया कदम बताते हुए कहा ‎कि इजरायलियों ने आज से शुरू हो रही इस रोक अवधि को लेकर आश्वस्त ‎किया ‎कि इस दौरान इन क्षेत्रों में ‎किसी तरह का सैन्य अभियान नहीं होगा ।

 

चार घंटे के ठहराव की अनुमति देने का इजरायल का महत्वपूर्ण निर्णय प्रशासन द्वारा लंबे प्रयासों के बाद आया ताकि मानवीय सहायता मिल सके और लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल सकें। किर्बी ने कहा कि संघर्ष विराम से हमास द्वारा बंधक बनाए बंधकों को सुरक्षित निकालने का मौका मिलेगा। राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गहन चर्चा के बाद घिरे क्षेत्र में प्रतिदिन मानवीय ठहराव के इजरायली निर्णय को महत्वपूर्ण पहल बताया गया। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि दोनों सरकारों में नौकरशाही पदानुक्रम के शीर्ष स्तर पर अनुवर्ती चर्चाएं भी हुईं। किर्बी ने कहा ‎कि हम इजरायलियों से नागरिक हताहतों की संख्या को कम करने और उन संख्याओं को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह कर रहे हैं। वे नागरिकों को नुकसान के रास्ते से बाहर निकलने के लिए कुछ घंटों के लिए सांस लेने की जगह प्रदान करेंगे। इजरायल बार-बार नागरिकों को दक्षिणी गाजा में जाने की चेतावनी दे रहा है, क्योंकि वह उत्तर में लक्ष्यों पर हमला कर रहा है, लेकिन दक्षिणी गाजा भी उनके लिए कोई सुरक्षित क्षेत्र नहीं है और दैनिक जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं की वहां भारी कमी है।युद्ध शुरू होने के बाद से नागरिक बड़ी संख्या में गाजा छोड़ने में असमर्थ हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि विदेशी नागरिकों के समूहों और कुछ घायल फिलिस्तीनियों को हाल ही में एन्क्लेव से बाहर जाने की अनुमति दी गई थी। अमेरिका यह देखना चाहेगा कि जब तक गाजा में मानवीय सहायता आवश्यक स्तर पर बनी रहेगी, तब तक रोजाना रोक जारी रहेगी।राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह तीन दिनों से मानवीय विराम की वकालत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *