नई दिल्ली। देश में हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतदान की आज से शुरुआत हो गई है। छत्तीसगढ और मिजोरम में मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ है। इसी तरह मिजोरम में भी मतदान की शुरुआत हुई है। वहां राज्य सीएम वोट डालने पहुंचे लेकिन ईवीएम खराब होने के कारण वोट नहीं डाल पाए। मशीन का समाधान होने के बाद उन्होने वोट डाला। दोनों ही राज्य में मतदान का प्रतिशत देखें तो सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 10 और मिजोरम में 17 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि छत्तीसगढ में 20 और मिजोरम की 40 सीटों के लिए मतदान चल रहा है।

 

छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक वोटिंग्

उत्तर बस्तर, कांकेर 16.48 प्रतिशत

कबीरधाम 12.51 प्रतिशत

कोंडागांव 13.39 प्रतिशत

खैरागढ़ 6 प्रतिशत

 

दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा. 10.18 प्रतिशत

नारायणपुर. 11 प्रतिशत

बस्तर 4.89(3) प्रतिशत

बिजापुर 4.50 प्रतिशत

 

मानपुर मोहल्ला 9 प्रतिशत

राजनांदगांव 8.34 प्रतिशत

सुकमा. 4.21 प्रतिशत

मिजोरम सीएम जोरामथांगा भी अपने बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे, लेकिन वह वोट नहीं डाल पाए। इससे पहले उन्होंने कहा कि वह केंद्र में एनडीए के साथ हैं, प्रदेश में भाजपा के साथ कोई वास्ता नहीं हैं। मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा दोबारा वोट डालने के लिए पोल बूथ पर पहुंचे फिर वोट किया। इसके पहले मशीन में समस्या आने के कारण वह अपना वोट नहीं डाल पाए थे।सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने कहा कि, सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि हम इससे ज्य़ादा, शायद 25 या उससे अधिक सीटें जीत लेंगे। मेरा मानना ​​है कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए बहुमत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *