भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. पार्टी ने विदिशा और गुना विधानसभा सीटों से कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है।
विदिशा से सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी मुकेश टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि जबकि गुना से पन्ना शाक्य को टिकिट दिया गया है. लंबी माथा पच्ची के बाद विदिशा में मुकेश टंडन के नाम पर सहमति बनी है।
दोनों सीटें बीजेपी के लिए अहम
गुना सीट को संघ की मजबूत और पारंपरिक सीट सीट मानी जाती है। इस सीट पर सिंधिया परिवार का भी प्रभाव है। इसके चलते यहां पर प्रत्याशी चयन को लेकर मामला होल्ड पर था। अभी इस सीट पर बीजेपी के गोपीलाल जाटव विधायक हैं। वहीं, विदिशा सीट भी बीजेपी की मजबूत सीट मानी जाती थी, लेकिन 2018 में कांग्रेस के शशांक भार्गव ने यह सीट जीती थी। यहां पर तीन दावेदारों के बीच पेंच फंस हुआ था। यहां से पूर्व वित्तमंत्री राघवजी भाई की बेटी, पूर्व नपा अध्यक्ष ज्योति शाह के अलावा पिछला चुनाव हारे मुकेश टंडन भी दावेदारी कर रहे थे। मुकेश टंडन सीएम शिवराज के करीबी माने जाते हैं।