गाजा। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 21वां दिन है। इजराइली सेना ने गुरुवार रात को बताया कि उन्होंने हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है। वो इजराइल पर हमले करने वाले हमास के पॉलिटिकल विंग के लीडर याह्या सिनवार के साथ मिलकर काम करता था। दूसरी तरफ, हमास ने दावा किया है कि इजराइली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई। है। इसके पहले हमास ने दावा किया था कि 20 बंधक इजराइली हमले में मारे गए हैं। दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाके 200 से 250 इजराइली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इनमें से अब तक 4 बंधकों को रिहा किया गया है। अलजजीरा के मुताबिक, मदद लेकर 10 ट्रक गाजा पहुंचे हैं। अब तक कुल 84 ट्रक जरूरी सामान गाजा पहुंचा चुके हैं। 10 डॉक्टरों की टीम भी आज यहां पहुंची है। हमास का कहना है कि जब तक सीजफायर नहीं होता तब तक बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा।

 

स्पंज बम का इस्तेमाल कर रहा इजराइल

इजराइल जंग में स्पंज बम का इस्तेमाल कर रहा है। दरअसल, हमास सुरंगों से हमले कर रहा है। यहां तक इजराइली सेना की पहुंच नहीं है। ऐसे में इन हमलों से बचने के लिए इजराइल ने स्पंज बम बना रहा है। फोम से बना ये बम फटने के बाद ज्यादा से ज्यादा जगह में फैल जाता है और सख्त हो जाता है। इजराइल केमिकल ग्रेनेड की टेस्टिंग भी कर रहा है। इनमें कोई एक्सप्लोसिव नहीं होता। लेकिन इसका उपयोग सुरंगों की एंट्रेंस या किसी तरह के गैप को बंद करने में होता है।

 

मिस्र के तबा शहर में मिसाइल गिरी, 6 घायल

मिस्र के अल काहेरा न्यूज के मुताबिक, इजराइली सीमा के पास मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर तबा की एक मेडिकल फैसिलिटी के पास एक मिसाइल गिरी, जिससे छह लोग घायल हो गए। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मिसाइल जंग से संबंधित थी या किसी गलत टेस्टिंग की वजह से ऐसा हुआ। अमेरिका ने गुरुवार को सीरिया में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। अमेरिका ने इसे इराक और सीरिया में उनकी सेना पर हुए हमले का बदला बताया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस हमले का आदेश राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया था, जिससे अमेरिका ये मैसेज दे सके कि वो अपनी सेना पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

 

इजराइल बंधकों की रिहाई के लिए सौदे करने को तैयार

कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने मध्यस्थता करवाने वाले कतर को बताया है कि वो बड़ी संख्या में बंधकों की रिहाई के लिए सौदा करने को तैयार है। हालांकि, इजराइल बंदियों के बदले हमास को क्या देगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। गाजा में बड़े पैमाने पर फ्यूल की क्राइसिस है, जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी पर असर पड़ रहा है। इजराइल ने गाजा में ईंधन की सप्लाई रोक रखी है, क्योंकि उसे डर है कि इसका इस्तेमाल हमास हमलों के लिए करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *